बुलंदशहर में पुलिस की लापरवाही से मां-बेटी के साथ गैंगरेप की घटना को बदमाश अंजाम दे गए। एक महीने पहले भी इस इलाके में गैंगरेप की घटना हो चुकी है। बुलंदशहर के दोस्तपुर गांव के एक निवासीयों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब यहां बलात्कार की घटना हुई हो। 12 दिन पहले भी कुछ लोगों ने एक महिला को ऑटो में से खींचकर उसके साथ गैंगरेप किया था।
ग्रामीणों के मुताबिक आए दिन इस इलाके में अपराध होता रहता है इसकी वजह यहां स्ट्रीट लाइट और पुलिस की गश्त का न होना है। ठाकुर ने कहा, ‘देर शाम स्थानीय लोग भी उस तरफ से नहीं गुजरते।’
गांव के पूर्व प्रधान देवराज ठाकुर ने बताया, ‘हमें जैसे ही जानकारी मिली, हम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। महिला बहुत बुरी स्थिति में थी। हमने एक पुलिस के वाहन को रोका जो वहां से गुजर रही थी और उन्हें एक मोबाइल फोन और कुछ कपड़े भी सौंपे जो हमलवार वहां छोड़ गए थे। पुलिस ने फोन लिया और फिर वहां से चली गई। उन्होंने महिला को बाद में थाने बुलाया। हमें नहीं पता फिर उस महिला के साथ क्या हुआ। वह बहुत बुरे हालत में थी और उसे पुलिस की मदद की जरूरत थी।’