आनंदीबेन, दे सकती हैं सीएम पद से इस्तीफा !

0
970
गुजरात की सीएम आनंदी बेन पटेल सीएम पद छोड़ सकती हैं। गुजरात की सीएम ने फेसबुक पोस्ट  लिखकर बीजेपी नेतृत्व से अपील की है कि वह 75 साल की होने वाली हैं और अब उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए। इसके लिए आनंदीबेन राज्यपाल से मिलने पहुंचीं।
1402397182_GujaratCMAnandibenPatelpayscou
आनंदी बेन पटेल ने फेसबुक पर गुजराती में एक लंबी पोस्ट लिखी है और पद से मुक्त किए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए अगले सीएम को वक्त मिलना चाहिए। उन्होंने लिखा, ‘मैं पार्टी के बड़े नेताओं से निवेदन करती हूं कि मेरा निवेदन स्वीकार किया जाए।’ बीजेपी आलाकमान ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। गुजरात में पाटीदार आंदोलन से पाटीदारों और अब उना मामले के बाद दलितों ने संगठित रूप से राज्य बीजेपी को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

आनंदीबेन ने लिखा, ‘ मैं हमेशा से ही अपनी पार्टी की विचारधारा, सिद्धांतों  प्रेरित रहीं हूं और अब तक भी इसका पालन करती हूं। इन दिनों पार्टी में 75 वर्ष से अधिक उम्र के नेता से ऊपर के उम्र के नेता और कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों से मु्क्त हो रहे हैं, ऐसा वे इसलिए कर रहे हैं ताकि युवाओं को अधिक मौका मिले। यह काफी बढ़िया रिवाज है। मैं भी नवंबर में 75 साल की हो जाऊंगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here