भारी बारिश ने रोकी केदारधाम की राह, पैदल मार्ग पर अटके यात्री

images1भारी बारिश के चलते शुक्रवार को चार धाम यात्रा प्रभावित रही। रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से केदार यात्रा रोक दी गई। वहीं, उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे शुक्रवार को दूसरे दिन भी नहीं खुल पाया। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर भी लामबगड़ में शुक्रवार को मात्र पंद्रह मिनट ही आवाजाही हो पाई।
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं।इसके चलते जंगलचट्टी में दोनों तरफ फंसे करीब 500 यात्रियों को पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित गौरीकुंड पहुंचाया। इसके अलावा केदारनाथ में 400, लिनचोली में 250 और भीमबली में 35 यात्रियों को रोका गया है।
उधर, बदरीनाथ हाईवे पर बारिश से लामबगड़ भूस्खलन क्षेत्र में पत्थर और मलबा छिटकने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। बृहस्पतिवार रात करीब दो बजे हुई भारी बारिश के दौरान लामबगड़ में बदरीनाथ हाईवे अवरुद्घ हो गया था। शुक्रवार को इस पर मात्र पंद्रह मिनट ही आवाजाही हो पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here