
पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार को हुई जमकर बर्फबारी के कारण पूरा शहर सफेद चादर में ढक गया है। अचानक हुई इस बर्फबारी ने जहां स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया, वहीं मसूरी पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बर्फबारी के बाद एक बार फिर अपने पूरे शबाब पर मसूरी
मसूरी में बर्फबारी के बाद चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियां और सड़कें मनमोहक नजारा पेश कर रही हैं। बर्फबारी के बाद पहाड़ों की रानी मसूरी एक बार फिर से अपने पूरे शबाब पर है। लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे मसूरीवासियों के लिए ये मौसम किसी सौगात से कम नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से क्षेत्र में बारिश नहीं हुई थी, जिससे सूखी ठंड और फसलों को नुकसान हो रहा था। ऐसे में अचानक हुई बर्फबारी से लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं।
बर्फ को देख पर्यटकों में गजब का उत्साह
मसूरी आए पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। कई पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार बर्फबारी देखी है और ये अनुभव उनके लिए बेहद खास है। लोग बर्फ में खेलते, तस्वीरें और वीडियो बनाते नजर आए ताकि इस यादगार पल को हमेशा के लिए संजो सकें।बर्फबारी के चलते संभावित भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि बर्फबारी के बाद मसूरी में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। इसे लेकर मसूरी पुलिस से समन्वय स्थापित किया गया है ताकि पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो। सड़कों पर अधिक बर्फ जमने की स्थिति में उसे हटाने के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं।
मसूरी कोतवाल देवेंद्र चौहान ने बताया कि बर्फबारी को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है ताकि जाम की स्थिति न बने। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वे बेवजह दूरस्थ और जोखिम भरे इलाकों में न जाएं और अपने आसपास ही बर्फबारी का आनंद लें।



