अल्मोड़ा: भिकियासैंण में जैनल तिराहे पर गाड़ी में मिले दो शव, घटना से पूरे इलाके में हड़कंप

भिकियासैंणअल्मोड़ा: सोमवार को अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र अंतर्गत जैनल तिराहे पर सड़क किनारे खड़े एक पिकअप वाहन के अंदर दो लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह से ही एक पिकअप काफी देर तक उसी जगह खड़ा दिखाई दे रहा था। जब घंटों तक वाहन में कोई हलचल नहीं दिखी, तब स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।

अल्मोड़ा के भिकियासैंण में पिक अप वहां में दो शव मिलने से हड़कंप

सूचना मिलते ही भिकियासैंण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन संख्या UP 20 CT 0048 की जांच शुरू की। जांच में पुलिस ने पाया कि वाहन के केबिन में आगे की सीट पर दो व्यक्ति मृत अवस्था में पड़े थे। जबकि पिकअप पूरी तरह खाली थी। इतना ही नहीं, दोनों शवों के बीच एक पेट्रोमैक्स भी रखा हुआ मिला।

प्रारंभिक जांच में पेट्रोमैक्स की गैस को मौत का कारण

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पिकअप वाहन सुबह करीब तीन बजे से जैनल तिराहे पर खड़ा था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। अब तक मृतकों में से एक की पहचान अल्लाउद्दीन पुत्र जमालउद्दीन, निवासी ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हो चुकी है, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान के प्रयास जारी हैं। इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ के साथ-साथ अन्य जिलों से भी संपर्क किया जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगी पुष्टि

पुलिस को आशंका है कि दोनों लोग पिकअप के अंदर बैठे-बैठे सो गए होंगे और पेट्रोमैक्स से निकली गैस के कारण उनका दम घुट गया होगा। पुलिस का कहना है कि ये केवल प्रारंभिक अनुमान है और मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

उप निरीक्षक संजय जोशी ने बताया कि

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है, जबकि पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here