रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर गबनीगांव में दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान समेत वाहन जल कर ख़ाक

रुद्रप्रयाग: रविवार देर रात रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ हाईवे से सटे चंद्रापुरी क्षेत्र के गबनीगांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक जनरल स्टोर और होटल में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना रात करीब 1:30 बजे जिला नियंत्रण कक्ष को मिली। इसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर सर्विस रुद्रप्रयाग और थाना अगस्त्यमुनि की टीमें बिना देरी किए आवश्यक उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुईं।

आग की चपेट में दुकान, होटल और वाहन

जब तक दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं, तब तक आग जनरल स्टोर और होटल को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुकी थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान के बाहर खड़े दो वाहन भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। घटनास्थल के आसपास रिहायशी क्षेत्र मौजूद था, इसलिए हालात और भी संवेदनशील बन गए। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इस अग्निकांड में करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, वहीं आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

general store and a hotel caught fire

संयुक्त प्रयासों से टला बड़ा हादसा

इसके बाद अग्निशमन विभाग के जवानों ने स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जिससे आग को आबादी वाले इलाके तक फैलने से रोका गया। राहत एवं बचाव कार्य में रिन्यू जल ऊर्जा कुंड के कर्मचारियों ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने निजी वाहनों से पानी की आपूर्ति कर आग बुझाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि

स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है। वहीं फायर सर्विस ने नागरिकों से अपील की है कि वे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में विद्युत सुरक्षा मानकों का पालन करें और समय-समय पर वायरिंग की जांच कराएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here