मौनी अमावस्या आज, हरिद्वार में बड़ी संख्या में गंगा में डुबकी लगाने पहुंच रहे श्रद्धालु

mauni amavasya

हरिद्वार : आज मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु तड़के ब्रह्म मुहूर्त से ही हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान के लिए भीड़ देखने को मिल रही है।

मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में लगा भक्तों का तांता 

मौनी अमावस्या के अवसर पर देश के कोने-कोने से लोग गंगा स्नान के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रहे हैं। आज श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य स्नान कर दान-पुण्य किया और पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया। हर की पौड़ी का ब्रह्मकुंड “हर-हर गंगे” के जयकारों से गूंज उठा और घाटों पर श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

मौनी अमावस्या पर दान और मौन का होता है विशेष महत्व

मौनी अमावस्या पर दान, मौन और तर्पण का विशेष महत्व है हरिद्वार हर कि पौडी क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सेवा भाव का वातावरण बना रहा। स्नान पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।

पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करते हुए घाटों, मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की गई, वहीं यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष प्लान लागू किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here