नशे के विरुद्ध विकासनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7.45 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

taskar giraftar

उत्तराखंड में नशे को ना और जिंदगी को हां अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विकासनगर में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। विकासनगर में 7.45 ग्राम स्मैक के साथ दो को गिरफ्तार किया गया है।

नशे के विरुद्ध विकासनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने तथा खंडहर व सुनसान स्थानों पर निरंतर चेकिंग किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत विकासनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।

7.45 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

विकासनगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 01 जनवरी रात लगभग 9 बजे, चेकिंग के दौरान आसन बैराज से कुंजा जाने वाले मार्ग पर दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 7.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना विकासनगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

राहगीरों को बेचने के उद्देश्य से लाए थे स्मैक 

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे उक्त स्मैक को राहगीरों को बेचने के उद्देश्य से लाए थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था, किंतु पुलिस की सतर्कता के चलते वे पकड़े गए। देहरादून पुलिस नशे के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य करते हुए इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here