उर्मिला सनावर के घर दो और नोटिस चस्पा, जल्द हो सकता है गिरफ्तारी वारंट जारी

अभिनेत्री उर्मिला सनावर की कानूनी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों के बावजूद लगातार नोटिस की अनदेखी करना अब उन पर भारी पड़ता दिख रहा है।हरिद्वार पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली और झबरेड़ा थाने से जुड़े मामलों में सहारनपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर दो अलग-अलग नोटिस चस्पा किए।

उर्मिला सनावर के घर दो और नोटिस चस्पा

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उर्मिला सनावर के वीडियो सामने आने के बाद से उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है। जिसके बाद उनके खिलाफ एक बाद एक तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एक नोटिस उनके घर पर बीते दिनों चस्पा किया गया था। अब दो और नोटिस उनके घर पर भी चस्पा किए गए हैं।

जल्द हो सकता है गिरफ्तारी वारंट जारी

पुलिस ने संकेत दिए हैं कि अगला कदम गिरफ्तारी वारंट का हो सकता है।जानकारी के मुताबिक उर्मिला सनावर को अब तक तीन नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन वह एक बार भी जांच में शामिल होने नहीं पहुंचीं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यदि वह निर्धारित समय सीमा में पेश नहीं होती हैं, तो कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी तलाश में एसटीएफ को भी लगाया गया है।

जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई 

एक हत्याकांड के संदर्भ में भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम सामने आने के बाद शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बहादराबाद थाने में उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी क्रम में ज्वालापुर कोतवाली और झबरेड़ा थाने में दर्ज मामलों में भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

गुरुवार को दो अलग-अलग पुलिस टीमें सहारनपुर पहुंचीं और उर्मिला के घर पर कानूनी नोटिस चस्पा किए। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here