ऋषिकेश वन भूमि सर्वे के दौरान हंगामा, महिला रेंजर से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किए तीन केस

ऋषिकेश: ऋषिकेश में वन भूमि के सर्वे के विरोध में चल रहा आंदोलन शनिवार और रविवार को उग्र हो गया। पहले दिन प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे को जाम किया, जबकि रविवार को मनसा देवी रेलवे लाइन बाधित कर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने हरिद्वार बायपास मार्ग भी जाम किया। हालात उस वक्त और तनावपूर्ण हो गए, जब भीड़ ने आक्रोश में आकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने घटनाओं को लेकर तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं।

पहला मुकदमा: हाईवे जाम और सरकारी कार्य में बाधा

रायवाला में तैनात एसएसआई मनवर सिंह की तहरीर पर पहला मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को वे सेक्टर-2 प्रभारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत वन भूमि की नापजोख के लिए मालवीय नगर पहुंचे थे। इसी दौरान अमितग्राम क्षेत्र में श्यामपुर बाईपास पर दोपहर 1:30 बजे से शाम 4 बजे तक नेशनल हाईवे जाम मिला। इस मामले में पुलिस ने मोहन सिंह असवाल, वीरेंद्र रमोला, विनोद नाथ, हिमांशु पंवार, लालमणि रतूड़ी, निर्मला उनियाल, ऊषा चौहान और सचिन रावत को नामजद करते हुए 218 अज्ञात महिला-पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दूसरा मुकदमा: महिला रेंजर से छेड़छाड़ का आरोप

इसी कड़ी में एक अन्य तहरीर के आधार पर दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें शनिवार को गुमानीवाला क्षेत्र में सर्वे के दौरान वन विभाग की महिला रेंजर से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। पीड़िता के मुताबिक 27 दिसंबर को जब वो सरकारी कार्य में जुटी थीं, तब कुछ अज्ञात लोगों ने न केवल उनके काम में बाधा डाली, बल्कि धक्का-मुक्की और मारपीट भी की। आरोप है कि गाली-गलौज के साथ उनकी वर्दी तक पकड़ ली गई। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

तीसरा मुकदमा: रेल और सड़क जाम, पुलिस पर पथराव

इसके आलावा, कोतवाली ऋषिकेश के निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट की शिकायत पर तीसरा मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार को मनसा देवी रेलवे फाटक पर इकठा होकर बलवा करने, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे ट्रैक को बाधित करने, सरकारी कार्य में रुकावट डालने और आदेशों की अवहेलना करने के आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस फोर्स पर जान से मारने की नीयत से पत्थरबाजी करने का भी मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में सीताराम कोटी, लालमणि रतूड़ी, योगेश डिमरी, विकास सेमवाल, जहांगीर आलम, गंगा प्रसाद, राजेंद्र गैरोला और पूजा पोखरियाल समेत 8 से 10 अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here