
हरिद्वार में बुधवार को पुलिस पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को 26 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले का पुलिस ने 26 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है।
पुलिस कस्टडी में बदमाश पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार
हरिद्वार में पुलिस कस्टडी में पेशी के लिए कोर्ट जा रहे कुख्यात बदमाश पर दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने घटना का खुलासा कर दिया है दोनों मेरठ के बदमाश विनय त्यागी को मारने की फिराक में थे और जैसे ही पुलिस विनय को लेकर लक्सर फ्लाईओवर पर पहुंची तो इन्होंने कई राउंड फायरिंग की।
मुठभेड़ से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें बदमाश ताबड़तोड़ फायर करते दिख रहे थे और पुलिस इनके आगे बेबस नजर आ रही थी। गोलीबारी करने के बाद दोनों ही बाइक से फरार हो गए थे।
खानपुर के सिकंदरपुर गांव से पकड़े गए दोनों
जिसके बाद गुरुवार शाम को पुलिस ने खानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव से दोनों आरोपियों को दबोचा। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के मुताबिक फिलहाल दोनों को थाने में रखा गया है। पूछताछ में दोनों ने ये भी बताया है कि आखिर ये विनय को मारने क्यों आए थे ?
एम्स ऋषिकेश में भर्ती विनय त्यागी की हालत बेहद गंभीर है। अभी वह वेंटिलेटर पर है। एम्स के पीआरओ शीलॉय मोहंती ने बताया कि बुधवार रात ऑपरेशन कर उसके सीने से दो गोलियां निकाली गई थीं, डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में जुटी हुई है।




