हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया। कार्यकर्ताओं न आरोप लगाया कि क्रिसमस के कार्यक्रम में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही पथरी थाना पुलिस मौके ने मौके पर पहुँच कर मामले को मुश्किल से शांत किया। सुरक्षा के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
हरिद्वार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हंगामा
दरअसल, पथरी थाना के अंतर्गत बिशनपुर झरड़ा गांव स्थित एक मकान में क्रिसमस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि वहां पर कुछ लोगों का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। जिसके बाद धीरे धीरे बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर इकट्ठा होने लगे। और कार्यक्रम का आयोजन करने वाले लोगों पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
कार्यकर्ताओं ने मौके पर हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू की
इसके बाद आयोजकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। ममले की सूचना मिलने पर पथरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस के पहुंचने के बाद सभी कार्यकर्ता मकान के बाहर ही धरने पर बैठकर कार्रवाई की मांग करने लगे। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू कर दी। विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर ने बताया कि गुरुवार को दोपहर के समय उन्हें बिशनपुर गांव में प्रलोभन देकर धर्मांतरण की शिकायत मिली। जिसके बाद तुरंत मौके पर कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर कार्यक्रम को रुकवाया और आवश्यक कार्रवाई कराई गई।
वहीं पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों पक्षों को समझाकर हंगामे को शांत कराया गया। और सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई। फिलहाल पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है।
– पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल –





