देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय नैनीताल दौरे हैं। जहाँ आज सुबह सीएम धामी नैनीताल में मॉर्निग वॉक पर निकले। इस दौरान सीएम धामी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शीतकालीन यात्रा और न्यू ईयर को लेकर पर्यटकों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं व यातायात प्रबंधन की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री धामी नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले
साथ ही समीक्षा के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को पार्किंग, बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और अत्यधिक ट्रैफिक की स्थिति में वैकल्पिक रूट प्लान तैयार करने के लिए आदेश दिए। इसके अलावा सीएम धामी ने स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात भी की।
दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शीतकालीन यात्रा व नए वर्ष के दृष्टिगत पर्यटकों की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं व यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। उन्हें पार्किंग, बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अत्यधिक ट्रैफिक… pic.twitter.com/kfPpVI4Qh8
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 26, 2025
सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनों का लोगों से फ़ीडबैक लिया
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर उनका फीडबैक लिया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटकों से भी संवाद किया और प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड में आने वाला हर पर्यटक यहां से सुखद, सुरक्षित और यादगार अनुभव लेकर लौटे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल विंटर कार्निवल में भी सहभागिता की थी। इस अवसर पर उन्होंने नैनीतालवासियों को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों और जनहित में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी साझा की।



