
उत्तराखंड में कल से ही अंकिता भंडारी मामले में वीआईपी के नाम को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। इसी बीच अब देहरादून से बड़ी खबर (Dehradun News) सामने आई है। उर्मिला सनावर के वीडियो में बड़े बीजेपी नेता के वीआईपी होने और उन्होंने दावा किया है कि उस रात अंकिता ने वीआईपी को स्पेशल सर्विस देने से इंकार कर दिया था इसीलिए उसकी हत्या करवा दी गई।
उत्तराखंड बीजेपी के इस नेता ने दिया इस्तीफा
उनका कहना है कि ये बात उन्हें उनके पति सुरेश राठौर ने कही, जिसके उसके पास सबूत भी है। इस खबर ने जैसे उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल ला दिया था। इस खबर के बाद बीजेपी नेत्री और पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमरोली आरती गौड़ ने इस्तीफा दे दिया है।
आरती गौड़ पर उर्मिला ने लगाए थे गंभीर आरोप
उर्मिला सनावर ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमरोली आरती गौड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उर्मिला ने निवर्तमान सदस्य पर वीआईपी का नाम पता होने और उसका साथ देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आरती पर सेक्स रैकेट चलाने और लड़कियां सप्लाई करने का भी आरोप लगाया है।
आरती गौड़ ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है। उन्होंने इस्तीफे में लि खा है कि उर्मिला सनावर द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण वो बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही है।