हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से सड़क हादसे की एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिसमें हाईवे पर ट्रक से कुचलकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो है। हादसे का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
हरिद्वार स्थित हरिलोक तिराहे पर भीषण हादसा
पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात बहादराबाद की ओर से एक ट्रक तेज़ गति से आ रहा था। ट्रक जैसे ही हरिलोक तिराहे के पास पहुंचा, तभी अचानक पैदल चल रहा एक युवक उसकी चपेट में आ गया। हादसे के बाद युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना भयावह था कि मृतक के शरीर के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद से ही आरोपी ट्रक चालक ट्रक समेत गायब हो गया है।
ट्रक के कुचलने से युवक की दर्दनाक मौत
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचला गया है इसलिए अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। साथ ही आरोपी ट्रक चालक की तलाश भी जारी है।





