रुद्रपुर : जानलेवा हमले के मामले में पिछले सात महीनों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को उधम सिंह नगर एसओजी और गदरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार देर रात दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जाफरपुर से पकड़ा गया।
हत्या के प्रयास का आरोपी, एक साथी पहले ही पकड़ा गया
पुलिस के मुताबिक, 15 मई 2025 को गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलकत्ता निवासी बलविंदर सिंह पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग की गई थी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में करनैल सिंह उर्फ पिंटू रोढ़ी और उसके साथी गुरबाज सिंह उर्फ मानू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गुरबाज सिंह को पुलिस ने 10 दिसंबर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मुखबिर की सूचना पर हुआ आरोपी गिरफ्तार
शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी करनैल सिंह उर्फ पिंटू रोढ़ी दिनेशपुर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर एसओजी और गदरपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को जाफरपुर से गिरफ्तार कर लिया।
यूपी और जिले में दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो क्षेत्र में अपनी दहशत बनाए रखने के लिए वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न थानों में 6 एफआईआर और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 5 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को कोर्टजल्द ही पेश किया जाएगा।





