देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपद के सभी थाना और चौकियों में प्रत्येक रविवार को एक घंटे का श्रमदान अनिवार्य किया गया है। इसका उद्देश्य पुलिस राजकीय भवनों में स्वच्छता बनाए रखना और कार्य वातावरण को अधिक सुव्यवस्थित करना है।
इन निर्देशों के अनुपालन में 21 दिसंबर 2025 को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी थाना और चौकी परिसरों में दून पुलिस द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। पुलिस कर्मियों ने श्रमदान करते हुए थाना परिसर, कर्मचारी बैरक, कार्यालय, भोजनालय और हवालात की साफ-सफाई की, साथ ही अभिलेखों और रजिस्टरों को व्यवस्थित किया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान शस्त्रागार में रखे गए असलहों की भी विधिवत सफाई की गई। एसएसपी देहरादून ने सभी पुलिस अधीक्षकों और क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे थानों और चौकियों का समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करें, ताकि स्वच्छता और अनुशासन को लगातार बनाए रखा जा सके।





