जन मिलन कार्यक्रम में राज्यपाल ने सुनीं आमजन और पूर्व सैनिकों की समस्याएं, चार जिलों से पहुंचे 12 फरियादी

देहरादून : राज्यपाल गुरमीत सिंह ने लोक भवन में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों सहित आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। राज्यपाल ने कहा कि जन मिलन कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, विशेष रूप से पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका त्वरित और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना है।

चार जिलों से पहुंचे 12 फरियादी

जन मिलन कार्यक्रम में पौड़ी, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर और देहरादून जनपदों से आए कुल 12 लोगों ने भूमि विवाद, मुआवजा, रोजगार, विकास कार्यों और आर्थिक सहायता से संबंधित अपनी समस्याएं राज्यपाल के समक्ष रखीं। राज्यपाल ने शिकायत निवारण अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संबंधित जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को भेजा जाए, ताकि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके।

छोटी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने के निर्देश

राज्यपाल ने कहा कि कई बार छोटी और सामान्य समस्याएं समय पर हल न होने के कारण आम नागरिकों के लिए बड़ी परेशानी बन जाती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी शिकायतों का नियमानुसार, प्राथमिकता के आधार पर और शीघ्र निस्तारण किया जाए।

लोक भवन के हस्तक्षेप से युवाओं को मिली राहत

कार्यक्रम के दौरान पूर्व में सामने आए भारतीय सेना में भर्ती हुए कुछ युवाओं से जुड़े मामलों का भी उल्लेख किया गया। इन युवाओं को विश्वविद्यालय से समय पर डिग्री न मिलने के कारण सेना के चयन साक्षात्कार में बुलाया नहीं जा रहा था। लोक भवन के हस्तक्षेप से मात्र तीन दिनों के भीतर संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा डिग्रियां उपलब्ध करा दी गईं।

तकनीकी कारणों से वंचित छात्र को परीक्षा की अनुमति

इसी तरह, तकनीकी कारणों से परीक्षा से वंचित एक छात्र के मामले में भी लोक भवन के पत्राचार के बाद विश्वविद्यालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी। संबंधित युवाओं और उनके परिजनों ने इस सहयोग के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here