Ramnagar में किशोरी से दुष्कर्म का मामला, दो नाबालिगों पर Pocso Act में मुकदमा दर्ज

Ramnagar rape case with teenage Ramnagar: नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्रामीण इलाके में 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ pocso act समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज की है।

वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी का आरोप

पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है। आरोप है कि दोनों नाबालिगों ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान घटना का वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने की बात भी सामने आई है। धमकियों के कारण किशोरी कुछ समय तक चुप रही, बाद में उसने परिजनों को पूरी जानकारी दी।

शिकायत मिलते ही दर्ज हुई एफआईआर

किशोरी की जानकारी मिलने के बाद परिजन रामनगर कोतवाली पहुँचे और लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।

बयान और मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया जारी

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया भी कराई जा रही है, ताकि सबूत जुटाए जा सकें। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कानूनी रूप से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here