Uttarakhand news: सर्जरी के दौरान युवक की मौत पर जमकर हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप

UTTARAKHAND NEWS Uttarakhand news: निजी अस्पताल में सर्जरी के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा 

Uttarakhand news: देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत लाडपुर के करीब एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर हंगामा शुरू किया। इसी बीच राजपुर विधायक खजानदास ने भी पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने और हंगामा देर शाम तक जारी रहा।

गॉल ब्लैडर की सर्जरी के दौरान युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक, कांवली रोड निवासी 30 वर्षीय अजय सोनकर को गॉल ब्लैडर (पित्त की थैली ) की सर्जरी के लिए मंगलवार को लाडपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार दोपहर तक अजय पूरी तरह से ठीक था और अपने ही पैरों से चलकर ऑपरेशन थिएटर तक गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने देर रात उसकी मौत की खबर दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान भारी लापरवाही बरती, और गलत तरीके से सर्जरी की। जिसका खामियाजा अजय को अपनी जान गँवा कर चुकाना पड़ा। परिजन देर रात रायपुर थाना पहुंचे और उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर मामले को शांत करवाया।

रायपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि परिजनों कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जबकि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

शव को सड़क पर रखकर हंगामा जारी

वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल कोरोनेशन लाया गया। जिसके बाद वहां परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने भी इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। परिजनों ने शव को सड़क पर रख हंगामा करके सड़क जाम कर दी। मौके पर भाजपा विधायक खजान दास ने भी परिजनों को समझाने की कोशिश की पर परिजन नहीं माने और हंगामा जारी रहा।

सरकारी नौकरी और एक करोड़ रूपए की मुआवजा राशि की मांग

वहीं मृतक के पिता ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और हॉस्पिटल को सीज करने की मांग की है। इसके आलावा उन्होंने परिवार में किसी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ की मुआवजा राशि की मांग भी की है।

एसपी देहात जया बलूनी ने जानकारी दी कि परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए परिजनों को समझाने-बुझाने के प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं। हालांकि, देर शाम करीब 9 बजे तक मौके पर परिजनों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। उधर, इस मामले में पक्ष जानने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here