मुख्यमंत्री से मिले दिवंगत पत्रकार पंकज मिश्रा के परिजन, सीएम ने कहा- सकंट की घड़ी में सरकार परिवार के साथ

pankaj mishra case

दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा और उनके भाई अरविंद मिश्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत पत्रकार से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

सीएम धामी से मिले दिवंगत पत्रकार पंकज मिश्रा के परिजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि इस प्रकरण में विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

सकंट की घड़ी में सरकार परिवार के साथ – सीएम धामी

सीएम धामी ने कहा कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि पंकज मिश्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों अमित सहगल और उसके साथी पार्थोशील को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here