हरिद्वार पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, 14 बाइक बरामद की, चारों आरोपी हैं गैंगस्टर

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में पिछले कई दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ गई थी। अचानक बाइक चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे। जिसके बाद अब पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा कर दिया है। उनके कब्जे से 14 बाइकें भी बरामद की गई हैं। हैरानी की बात ये है कि पकड़े गए सभी आरोपी गैंगस्टर हैं।

हरिद्वार पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़

धर्मनगरी हरिद्वार में सिडकुल थाना पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है।हैरानी की बात है कि पकड़े गए चारों आरोपी गैंग्सटर हैं। जो कि पिछले कुछ समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

पकड़े गए आरोपियों के नाम

  1. सुनील कुमार पुत्र करण सिंह, निवासी ग्राम रामपुर, थाना कोतवाली देहात, जिला बिजनौर
  2. अक्षय पुत्र लालू, निवासी टांडा भागमल, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार
  3. सौरभ पुत्र पप्पू, निवासी बहादराबाद, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार
  4. संजय पुत्र काशीराम, निवासी सलेमपुर, थाना रानीपुर

बाइक चोर गैंग के कब्जे से मिली 14 बाइक

चारों गैंगस्टरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 14 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। चारों आरोपियों पर कई गंभीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सिडकुल थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।theft bikes

गुप्त सूचना और चेकिंग अभियान के बाद आरोपी गिरफ्तार

पिछले कुछ दिनों से थाना सिडकुल क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चोरी पर प्रभावी नियंत्रण और आरोपियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। इसके तहत टीम ने सभी घटनास्थलों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। साथ ही, चोरी के दौरान सामने आई संदिग्ध गतिविधियों का विश्लेषण करते हुए क्राइम ग्राफ तैयार किया गया। इसके अलावा, आसपास रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर कई अहम सुराग जुटाए गए।

इसी क्रम में पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान के दौरान दवा चौक, सिडकुल के पास से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके दो अन्य साथी पेंटागन मॉल के पीछे स्थित टिन शेड के पास चोरी की गई मोटरसाइकिलों की निगरानी कर रहे हैं और उन्हें बेचने की तैयारी में हैं। इस जानकारी पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया और टीम ने पेंटागन मॉल के पीछे कूड़े के ढेर के पास दबिश दी। वहां से पुलिस ने सुनील कुमार और अक्षय को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से टिन शेड के पीछे खड़ी कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

— प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी, हरिद्वारप्रमेंद्र डोबाल ssp 
हरिद्वार

आरोपियों का हैं आपराधिक इतिहास

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का लंबा अपराधिक इतिहास है। चारों के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर और आपराधिक धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं। आरोपी अक्षय तो अभी एक महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था और गिरोह के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह में अभी अन्य लोगों की सक्रियता होने की भी आशंका जताई जा रही हैं। चारों आरोपियों पर सख्त धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here