
रूद्रप्रयाग जिले के निवासियों के लिए जरूरी खबर है। आने वाले एक महीने तक केदारनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। केदारनाथ हाईवे-107 पर मरम्मत का काम किया जा रहा है। जिसके चलते ये हाईवे 15 जनवरी तक बंद रहेगा।
15 जनवरी तक बंद रहेगी केदारनाथ हाईवे पर आवाजाही
बता दें कि केदारनाथ हाईवे पर काकड़ागाड़-कुंड-गुप्तकाशी मार्ग पर मानसून में हुई भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने के लिए हाईवे को 15 जनवरी तक अस्थायी रूप बंद कर दिया गया है। इस अवधि के दौरान कुंड-चुन्नी बैंड-विद्यापीठ-गुप्तकाशी मोटर मार्ग से आवागमन होगा।
इस वजह से लिया गया फैसला
स्थानीय लोगों को Kedarnath Highway -107 के बंद रहने और लगभग एक महीने कुंड-चुन्नी बैंड-विद्यापीठ-गुप्तकाशी मोटर मार्ग सेआवागमन होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि केदारनाथ हाईवे पर किमी 33.130 से 41.260 के बीच मानसून में सड़क को भारी नुकसान हुआ है। जिसे ठीक करने के लिए बड़ी मशीनों की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।





