Udham singh nagar : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काशीपुर कोतवाली पुलिस, काशीपुर एसओजी और फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने एक ट्रांसपोर्ट से एक करोड़ रुपये से अधिक के नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
गुप्त सूचना के बाद हुई संयुक्त कार्रवाई
दरअसल, 15 दिसंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि काशीपुर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट के माध्यम से नशे की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एसओजी और फूड सेफ्टी विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रणनीति बनाई और काशीपुर के दड़ियाल रोड स्थित टांडा उज्जैन क्षेत्र में स्थित SAFEXPRESS ट्रांसपोर्ट पर चेकिंग अभियान शुरू किया।
🛑 #एसएसपी_मणिकांत_मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ा प्रहार — 01 करोड़ रूपये से अधिक के 43,950 नशीले इंजेक्शन बरामद !
➡️ कोतवाली काशीपुर पुलिस व SOG काशीपुर की संयुक्त टीम ने BINORPHINE व REXOGESIC के 43,950 नशीले इंजेक्शन किए बरामद । pic.twitter.com/3964dbwCjS
— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) December 16, 2025
संदिग्ध पेटियों से मिले हजारों नशीले इंजेक्शन
चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट में रखी कुछ संदिग्ध पेटियों की तलाशी ली गई। तलाशी में कुल 16 पेटियों से नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद हुई। इनमें
BINORPHINE (Buprenorphine Injection IP) के 1,598 डिब्बों में कुल 39,950 इंजेक्शन,
REXOGESIC (Buprenorphine Injection) के 160 डिब्बों में कुल 4,000 इंजेक्शन शामिल थे।
इस तरह पुलिस ने कुल 43,950 नशीले इंजेक्शन कब्जे में लिए, जिनका खुदरा बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ 32 लाख रुपये आंका गया है।
नियंत्रित श्रेणी की दवाएं, बिना लाइसेंस परिवहन
मौके पर मौजूद औषधि निरीक्षक नीरज कुमार और निधि शर्मा ने बरामद इंजेक्शनों की तकनीकी जांच की। जांच में स्पष्ट हुआ कि दोनों दवाएं Controlled Drugs की श्रेणी में आती हैं, जिनका परिवहन केवल लाइसेंसधारी संस्थानों द्वारा ही किया जा सकता है। मौके पर विधिवत इन्वेंट्री रिपोर्ट भी तैयार की गई।
आरोपी की पहचान, गिरफ्तारी के प्रयास तेज
जांच के दौरान ये सामने आया कि नशीली खेप रिपुल चौहान, पुत्र रक्षपाल सिंह, निवासी ग्राम नजीमपुर, पोस्ट जलालाबाद, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) ने मंगाई थी, जो वर्तमान में काशीपुर के कविनगर क्षेत्र में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
नशा तस्करों के खिलाफ सख्त रुख: एसएसपी
इस कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जनपद उधम सिंह नगर में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नशा तस्करों के विरुद्ध इसी तरह सख्त, प्रभावी और निरंतर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।





