अतिक्रमण हटाने के दौरान बिगड़े दरोगा के बोल, ग्रामीण को दी कबूतर बनाकर उड़ाने की धमकी

Champawat News

चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के अमोडी क्षेत्र में तैनात एक दरोगा के बोल बेकाबू हो गए। अतिक्रमण हटाने के दौरान जब ग्रामीण ने उनसे बात की तो दरोगा ने उसे कबूतर बनाकर उड़ाने की धमकी दे डाली।

अतिक्रमण हटाने के दौरान बिगड़े दरोगा के बोल

चंपावत में अतिक्रमण हटाने के दौरान दरोगा ने ग्रामीण के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया। इतना ही नहीं दरोगा ने ग्रामीण को कबूतर बनाकर उड़ाने की धमकी तक दे डाली। प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही नाराज़ ग्रामीण और ऊपर से पुलिस का इस रवैया के बाद अब सवाल सीधे मित्र पुलिस की अवधारणा पर उठ रहे हैं।

अमोड़ी क्षेत्र में हटाया जा रहा था अतिक्रमण 

रविवार को जिला प्रशासन की ओर से अमोड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जब अपनी आपत्ति दर्ज कराई, तो वहां तैनात एक दरोगा ने एक ग्रामीण से कहा – यहां से हट जा , वरना तेरे को कबूतर बना दूंगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग उत्तराखंड की मित्र पुलिस को लेकर कई सवाल कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here