Home big news सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर से भिड़ा आर्मी का वाहन, चार सैन्यकर्मी...

सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर से भिड़ा आर्मी का वाहन, चार सैन्यकर्मी घायल

हरिद्वार से देहरादून की तरफ जा रहे सेना की स्कार्पियो गाड़ी सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर वाहन (कैप्शूल ट्रक) से पीछे से जा भिड़ा। इस हादसे में चार सैन्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर से भिड़ा आर्मी का वाहन

मिली जानकारी के मुताबिक सत्यनारायण मंदिर रायवाला के पास सेना की स्कार्पियो गाड़ी सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर वाहन से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली रायवाला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बुरी तरह घायल चार सैन्य कर्मियों को आपातकालीन चिकित्सा सेवा वाहन 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश भिजवाया।

चार सैन्यकर्मी गंभीर रूप से घायल

रायवाला कोतवाली पुलिस ने घटना की सूचना रायवाला कैंट में मिलिट्री को दी। जिसके बाद सेना रायवाला कैंट से सेना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहन लक्जरी होने के कारण ऐसे में माना जा रहा है वाहन में सेना के अधिकारी स्तर के लोग सवार रहे होंगे। कोतवाली रायवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घायल लोग अपने बारे में बताने की स्थिति में नहीं थे। उनको तत्काल अस्पताल भिजवाया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here