champawat : तेंदुए ने शौच के लिए गए युवक को उतारा मौत के घाट

champawat leopard attack

उत्तराखंड मे मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी जिले से जंगली जानवरों के हमले की खबर सामने आ रही है। जिसमें अब तक कई लोग जान गंवा चुके हैं। अब ऐसी ही लखबर चंपावत जिले से सामने आई है जहां शौच के लिए गए युवक को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया।

तेंदुए ने शौच के लिए गए युवक को उतारा मौत के घाट

चंपावत में शौच के लिए गए एक शख्स को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। मिली जानकारी के मुताबिक चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चुयरानी ग्राम सभा के धरगड़ा में तेंदुए ने मंगलवार सुबह देव सिंह अधिकारी (42) पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी शौच के लिए गए थे। इसी दौरान उनपर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई।

घटना से इलाके में दहशत का माहौल 

तेंदुए के हमले में युवक की मौत की खबर के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। गांव के लोग और आस-पास के गांवों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग से तेंदुए को आदमखोर घोषित करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द तेंदुए को मारा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here