रूड़की में एक दर्दनाक हादसा, बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
रुड़की: हरिद्वार जिले के रूड़की में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज़ रफ़्तार फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में बुजुर्ग को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
हादसे में बुजुर्ग ने तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव निवासी (87 वर्षीय) दिलावर 3 दिसंबर बुधवार के दिन किसी काम से रुड़की आए थे, थकान होने पर बुजुर्ग दिलावर रुड़की की जामा मस्जिद के बाहर सड़क किनारे बैठे हुए थे। इसी दौरान पास में खड़ी एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार को चालक ने स्टार्ट किया और कार को बैक करते हुए सड़क पर बैठे बुजुर्ग को नहीं देख सका। जिससे कार सीधे दिलावर के ऊपर चढ़ गई, हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे के बाद से कार चालक फरार
जिसके बाद चालक कार से बाहर निकला तो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल अवस्था में गाड़ी के नीचे फंसा मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों ने बुजुर्ग को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल लेकर गए। जिसके बाद कार सवार फरार हो गए। वहीं बुजुर्ग की हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेण्टर रेफर कर दिया। लेकिन बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बुजुर्ग के परिजन कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं, पूरी घटना जामा मस्जिद के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चालक की लापरवाही और हादसे का पूरा घटनाक्रम स्पष्ट रूप से दिख रहा है। पुलिस फरार कार चालकों की तलाश कर रही है।



