हरिद्वार में पूर्व प्रधान के लोगों की गुंडई, तमंचा दिखा कर मजदूरों से मारपीट

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र से पूर्व प्रधान के लोगों की गुंडई का एक मामला सामने आया है आरोप है कि पूर्व प्रधान के भतीजे और उसके साथियों ने मजदूरों के साथ गली-गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट की। आरोपी तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

पूर्व प्रधान के लोगों की गुंडई, मजदूरों से मारपीट

बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान गांव निवासी सुल्तान ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि, बीती 26 नवंबर की शाम को वो और उसका पड़ोसी शकील मजदूरी कर अपने घर वापस जा रहे थे। उनके गुडलक ढाबे के पास पहुँचते ही रास्ते में ही गांव के पिंटू, चुन्नू, निक्की, सन्नी और विक्की ने उनका रास्ता रोककर उन्हें घेर लिया।

तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी

पीड़ित ने बताया कि, आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से मजदूरों पर हमला किया। आरोपियों ने कई घातक वार भी किए हैं। शोर-शराबा होते देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

पूर्व प्रधान के लोगों की गुंडई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वहीं पीड़ितों ने पुलिस से जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व प्रधान के परिवार के लोग हैं। आरोप है कि बीते दिनों भी आरोपी कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए काफिला निकालकर हूटर बजाते देखे गए।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर पिंटू, चुन्नू, निक्की, सन्नी, विक्की निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-अंकुर शर्मा, प्रभारी निरीक्षक, बहादराबाद थाना-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here