
देहरादून में बांग्लादेशी महिला के फर्जी दस्तावेज मिलने के मामले में कार्रवाई देखने को मिली है। जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रमन इंटरप्राइजेज देवभूमि जनसेवा केंद्र पर छापेमारी करते हुए उसे सील कर दिया है।
बांग्लादेशी महिला के फर्जी दस्तावेज मामले में कार्रवाई
राजधानी देहरादून से कुछ दिनों पहले बांगलादेशी महिला से फर्जी दस्तावेज मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद से जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में तहसील परिसर स्थित रमन इंटरप्राइजेज देवभूमि जनसेवा केंद्र पर छापेमारी की गई। जिसके बाद जनसेवा केंद्र को सील कर दिया गया है।
जनसेवा केंद्र को प्रशासन ने किया सील
जनसेवा केंद्र पर छापेमारी के दौरान बिना आवेदकों के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज मिले। जब अभिलेखों के बारे में सीएससी सेंटर के स्टाफ से पूछा गया तो वो जानकारी नहीं दे पाए। इसके साथ ही इस जनसेवा केंद्र में अलग-अलग सेवाओं के लिए निर्धारित दरों से ज्यादा शुल्क लोगों से लिया जा रहा है। जिसके बाद प्रशासन ने सीलिंग की कार्रवाई की है।




