विकासनगर में अतिक्रमण पर एक्शन, JCB मशीन से ध्वस्त किए गए अवैध कब्जे

ATIKRAMAN

विकासनगर में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन की कार्रवाई देखने को मिली। जेसीबी मशीनों से अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हरबर्टपुर से कालसी तक कब्जा हटाया जाएगा।

विकासनगर में अतिक्रमण पर एक्शन

सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के पुराने आदेशों के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-507 पर अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को NH प्राधिकरण की टीम हरबर्टपुर बाजार में पहुंची। अभियान शुरू होते ही अधिकांश व्यापारियों ने स्वयं ही अपने स्टॉल, तख्ते और सामान हटाकर प्रशासन को सहयोग दिया।

JCB मशीन से ध्वस्त किए गए अवैध कब्जे

प्रशासन के बार-बार कहने के बाद भी जो लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। ऐसे अतिक्रण जेसीबी मशीन से धवस्त किए। जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से टीम ने फुटपाथ को खाली कराया। इसके साथ ही दुकानों के शेड भी हटवाए।

नगर पालिका अध्यक्ष ने जमकर किया हंगामा 

अतिक्रमण हटाने के दौरान माहौल तब गरमा गया जब टीम ने नगर पालिका अध्यक्ष नीरू देवी के पति की चर्चित छोले-भटूरे की रेहड़ी हटाने की कार्रवाई शुरू की। दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही कर्मचारी रेहड़ी का सामान समेटने लगे, टीम आगे बढ़ गई, पर कुछ ही मिनट में रेहड़ी पुनः उसी स्थान पर लगा दी गई। अधिकारी जब दूसरी बार लौटे, तो अध्यक्ष नीरू देवी और उनके पति मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का विरोध करने लगे। टीम के कार्रवाई पर अडिग रहने पर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here