देहरादून : प्रदेश में साइबर क्राइम से निपटने के लिए जल्द ही एक साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित किया जाएगा। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि राज्य में साइबर अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जल्द ही इस मुहीम को धरातल पर उतरा जाएगा।
राज्य में विकसित किया जाएगा साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
ये प्रदेश में एकीकृत व्यवस्था होगी। इसकी मदद से केंद्र की एजेंसियों के साथ समन्वय करना आसान होगा। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि साइबर क्राइम के विरुद्ध पुलिस के नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है, पुलिस फोर्स से बड़ी संख्या में साइबर कमांडोज को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, तकनीकी के इस युग में प्रत्येक दिन बढ़ रही साइबर घटनाओं से निपटने के लिए साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की राज्य में आवश्यकता है। राज्य की साइबर अपराध इकाई में इसे स्थापित किया जाएगा, इससे साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार बढ़ती चुनौतियों का सामना करना आसान होगा।
डिजिटल अपराधों की रोकथाम में मिलेगी मदद
साथ ही डिजिटल अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी। इसके अलावा जांच में तकनीकी विशेषज्ञता और पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण मिलने से साइबर अपराधों का आसानी से पर्दाफाश किया जा सकेगा। प्रदेश में विशेषज्ञों की सहायता से विकसित होने वाला साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस उत्कृष्ट और अत्याधुनिक होगा। यह पहल उत्तराखंड पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और साइबर स्पेस में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार कर त्वरित कार्रवाई करने में कारगर साबित होगी।





