पटना/देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पटना स्थित गांधी मैदान पहुंचे, जहाँ उन्होंने बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पटना शपथ ग्रहण समारोह में
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बिहार और उत्तराखंड के बीच लंबे समय से सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक रिश्ते जुड़े हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए नेतृत्व के मार्गदर्शन में बिहार विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और राज्य प्रगति की ओर और तेजी से अग्रसर होगा।

समारोह में धामी ने विभिन्न राज्यों से आए प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर राष्ट्रीय विकास, सुशासन और समन्वित नीतियों पर विचार-विमर्श भी किया।
उन्होंने बिहार की जनता की तरक्की, राज्य के उज्ज्वल भविष्य और नई सरकार के सफल कार्यकाल की कामना की।



