देहरादून में फूड सप्लीमेंट कंपनी पर GST के छापे से हड़कंप, पकड़ी गई 5 करोड़ की चोरी

GST RAID

देहरादून में फूड सप्लीमेंट कंपनी GST के छापे से हड़कंप मच गया। राज्य कर विभाग की विशेष अन्वेषण शाखा (एसटीएफ) ने कंपनी पर छापा मार कर पांच करोड़ की चोरी पकड़ी।

दून में फूड सप्लीमेंट कंपनी पर GST के छापे से हड़कंप

राज्य कर विभाग की विशेष अन्वेषण शाखा (एसटीएफ) ने देहरादून के सेलाकुईं में फूड सप्लीमेंट निर्माता कंपनी पर छापा मारा। इस कार्रवाई से कंपनी में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान पांच करोड़ की छापेमारी पकड़ी गई।

कार्रवाई के दौरान 1.75 करोड़ की टैक्स राशि करवाई जमा

कंपनी ने इस कार्रवाई के दौरान 1.75 करोड़ की टैक्स राशि जमा कराई। बता दें कि राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर आयुक्त पीएस डुंगरियाल व अपर आयुक्त गढ़वाल अजय कुमार ने टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम बनाई।

जिसके बाद शुक्रवार को इस टीम ने लाकुई स्थित फूड सप्लीमेंट निर्माता कंपनी के कार्यालय व गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने कंपनी के कार्यालय और गोदाम से इलेक्ट्रॉनिक डाटा, ई-वे बिल, सामान खरीद व बिक्री से संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया।

कंपनी ने अपनी गलती की स्वीकार 

प्रारंभिक जांच के दौरान कंपनी के सामान खरीद व बिक्री के रिकॉर्ड में अंतर पाया गया। इसके साथ भी कई अन्य कमियां भी पाई गई। जांच के दौरान ही कंपनी ने गलती स्वीकार करते हुए मौके पर 1.75 करोड़ का टैक्स मौके पर ही जमा करवाया। कंपनी के अन्य सभी दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here