

बिहार : बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना (bihar election 2025) जारी है। सामने आ रहे रूझानों के मुताबिक फिलहाल एनडीए आगे चल रही है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी और देर रात तक काउंटिग चलेगी।
bihar election 2025 : बिहार में मतगणना जारी
बिहार में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। जिसमें अब तक एनडीए 160 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है। जबकि महागठबंधन 77 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। एनडीए की बढ़त से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। कई जगहों पर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न शुरू हो गया है तो कहीं मिठाईयां बन रही हैं।

रूझानों में NDA की सुनामी
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar election की काउंटिंग से सामने आ रहे रूझान चौंकाने वाले हैं। अब तक के परिणामों के रुझानों में BJP और JDU के गठबंधन यानी कि NDA की सुनामी दिख रही है।

राजीनितक विशेषज्ञों की मानें तो वोटों की गिनती खत्म होने तक एनडीए 200 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है। जबकि दूसरी ओर RJD रुझानों में 30 सीटों के आसपास सिमटती हुई नजर आ रही है।



