

उत्तराखंड आज अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है। राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड (PM Modi Dehradun Visit) आए हैं। पीएम मोदी एफआरआई पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने FRI में प्रदर्शनी का किया अवलोकन
प्रधानमंत्री मोदी अब से कुछ ही देर में रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। इस से पहले पीएम ने एफआरआई में उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में पीएम उत्तराखंडवासियों को 8140 करोड़ से सौगात देंगे। वो 8140 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम को सुनने के लिए पहुंचे हजारों लोग
पीएम मोदी थोड़ी देर में महिला उद्यमियों, विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे। इसके साथ ही वो जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग एफआरआई पहुंचे हैं। कई लोग पारंपरिक परिधान में पीएम को देखने के लिए पहुंचे हैं।



