

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है उत्तरकाशी से सामने आ रही है। जहां एक अनियंत्रित कार ने एक महिला को उसी के घर में टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई।
उत्तरकाशी में अनियंत्रित कार को मारी टक्कर
उत्तरकाशी में अनियंत्रित बोलेरो ने एक महिला को टक्कर मारी दी है। हादसे हिंन्दू संगठन के अध्यक्ष कीर्ति महल की पत्नी रेखा मेहर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। हादसे का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
हादसे में महिला की मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9:30 बजे करीब मानपुर के पास एक वाहन का टायर फट जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी महिला से टकरा गया। जिन्हें जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया है मृतका का पंचनामा जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। घटना की सूचना संबंधित थाना और प्रशासनिक अधिकारियों को प्रदान की गई है। राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर मौजूद हैं हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश



