लालकुंआ में तेज रफ्तार का कहर, डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

लालकुआं में तेज रफ्तार के कारण एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। यहां तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा किया।

डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

लालकुआं के वार्ड नंबर एक निवासी 35 वर्षीय युवक इस्राईल हल्दूचौड़ की ओर से वन निगम के डिपो नम्बर 5 के सामने बाइक द्वारा एक अन्य साथी के साथ लालकुआँ की ओर को आ रहा था। तभी उसकी बाइक साइड लेने के चक्कर में तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर की चपेट में आ गई, जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।

लोगों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर किया हंगामा 

घटना की जानकारी मिलते ही नगर क्षेत्र से भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा और अन्य पुलिस बल ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शव को वहां से उठाया। इसके साथ ही परिवार जनों को शांत किया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के परिजनों का का कहगना है कि मृतक के छोटे भाई की भी तीन महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। उसके बाद बड़े भाई की ऐसे मौत हो जाना उन्हें हादसा नहीं लग रहा है। पुलिस मौमले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here