मसूरी मार्ग पर 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बाइक, हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल

mussoorie accident

मसूरी-देहरादून मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मसूरी में पेंट-पुताई का काम करने जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

मसूरी मार्ग पर 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बाइक

मसूरी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गलोगी के पास एक बाइक 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें पिता की मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय बेटा घायल है। सूचना मिलते ही कोल्हुखेत चौकी पुलिस और राजपुर थाना की टीम आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची।

यहां सड़क किनारे पुश्ते का निर्माण कार्य चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि बजाज प्लेटिना बाइक यूके07-एबी- 7926 मसूरी की ओर जाते हुए गहरी खाई में गिर गई थी। बाइक पर दो सवार पिता और पुत्र देहरादून से मसूरी जा रहे थे। गिरने के दौरान पीछे बैठा बालक मोटरसाइकिल से छिटक कर पहाड़ी पर ही फंस गया था। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बमुश्किल खाई से निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।

पेंट करने जा रहे थे दोनों 

राहत-बचाव अभियान चलाकर टीमों ने नीचे गिरी मोटरसाइकिल तक पहुंच बनाई। जहां एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। उसे काफी मशक्कत के बाद खाई से निकाला गया। मृतक की पहचान अशफाक अहमद (40 वर्ष) पुत्र फारूक अहमद, निवासी रायपुर अधोवाला, जैन प्लॉट, देहरादून के रूप में हुई है। घायल का नाम फैजान अहमद (14 वर्ष) है, जो मृतक का बेटा है। सूचना मिलते ही दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here