

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम करवट लेगा और कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने चार और पांच नवंबर को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
उत्तराखंड में 4 और 5 नवंबर को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आने वाले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है। चार और पांच नवंबर को राज्य के कई पर्वतीय जिलों में बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में गढ़वाल मंडल के तीव जिले और कुमाऊं मंडल के दो जिले शामिल हैं। जबकि आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा।
अगले दो दिन इन जिलों में होगी बारिश
बात करें चार नवंबर की तो गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग और कुमाऊं में बागेश्वर और सीमांत पिथौरागढ़ में बारिश होगी। इन जिलों में बारिश के साथ ही बादल गरजेंगे तो बिजली भी चमकेगी। इन जिलों में कई क्षेत्रों में हल्की तो कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी। वहीं पांच नवंबर को भी बारिश का यही पैटर्न रहेगा।
दैनिक मौसम परिचर्चा (02.11.2025)
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 04 नवंबर 2025 के बाद न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट की संभावना
YouTube : https://t.co/iFE9Blanh2
Facebook : https://t.co/kVtFetYBFA#imd #WeatherUpdate #mausam #thunderstorm… pic.twitter.com/oLAAIJjsmg— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 2, 2025



