सैन्य धाम विवाद पर सुबोध उनियाल का बड़ा बयान, कहा- भ्रष्टाचार का दूसरा नाम हरीश रावत

subodh uniyal

उत्तराखंड सैन्य धाम एक बार फिर से चर्चाओं में है। पीएम मोदी द्वारा इसके लोकापर्ण की खबरों के बीच अब प्रदेश में इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है। जहां बीते दिनों इसे लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सवाल उठाए थे तो वहीं अब उस पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पलटवार किया है।

सैन्य धाम विवाद पर सुबोध उनियाल का बड़ा बयान

राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों के तहत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में बने पांचवें धाम के रूप में देहरादून गुनियाल गांव में नवनिर्मित सैन्य धाम का लोकार्पण भी कर सकते हैं। इस अपडेट के बाद से पिछले लंबे समय से लगातार विवादों में रहे सैन्य धाम को लेकर फिर से सवाल उठ रहे हैं।

भ्रष्टाचार का दूसरा नाम हरीश रावत 

सैन्य धाम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोर्चा खोल तो इसे लेकर पक्ष-विपक्ष में बहस और भी बढ़ गई है। आज हल्द्वानी पहुंचे सुबोध उनियाल ने भी हरीश रावत के सैन्य धाम प्रकरण पर आए बयान पर पलटवार किया। दरअसल मुख्यमंत्री हरीश रावत कहा कि जहां पर बलिदान और शौर्य गाथाओं का प्रतीक सैन्य धाम बनाया गया है उसी सैन्य धाम निर्माण की नींव भ्रष्टाचार पर रखी गई है। उन्होंने कहा इससे बड़ी भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा क्या होगी। खेल और नाले को घेर कर सैन्य धाम बना दिया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा सैन्य धाम को लेकर सामने आ रहे विवाद इसकी गरिमा के लिए बेहद निंदनीय है। ये भविष्य में सैन्य धाम के लिए खतरा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस बयान पर पलटवार करते हुए हल्द्वानी पहुंचे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा की जब स्वयं हरीश रावत भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण हो तो उन्हें भ्रष्टाचार को परिभाषित करना शोभा नहीं देता, शराब खनन स्थानांतरण किसी भी क्षेत्र में हरीश रावत भ्रष्टाचार का दूसरा नाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here