

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन पर पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए निरंतर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में त्यौहारी सीजन में पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने के लिए मिली है।
त्यौहारी सीजन में पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पिथौरागढ़ में त्यौहारी सीजन में पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। थानाध्यक्ष थल प्रकाश चन्द्र पाण्डे और पुलिस टीम हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल शंकर देवड़ी और कांस्टेबल जगदीश मारकूना ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कमथ से मल्ली गोल, थल को जाने वाले मार्ग पर छापेमारी की कार्रवाई की।
5 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान अभियुक्त हरीश राम पुत्र दुर्गा राम (उम्र 57 वर्ष), निवासी मल्ली गोल, थाना थल, जनपद पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इसके साथ ही लगभग 200 लीटर अवैध लहन भी बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना थल में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।



