

बद्रीनाथ धाम में इन दिनों देव डोलियों के आने का सिलसिला जारी है। जहां एक ओर तीर्थ यात्रियों धाम पहुंच रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अंचलों के आराध्य देवी-देवता की डोलियां और पवित्र निशान भागवान बद्रीनारायण के दर्शनों के साथ ही आत्मीय भेंट के लिए पहुंच रहे हैं।
आत्मीय भेंट के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंच रही देव डोलियां
बद्रीनाथ धाम इन दिनों ग्रामीण अंचलों के आराध्य देवी देवताओं की देव डोलियां और पवित्र निशान पहुंच रहे हैं। भगवान बद्रीनाथ से मिलने पहुंच रही डोलियों और निशान के कारण धाम का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। धाम में देव डोलियां के नृत्य और पूजन कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की भारी देखने को मिल रही है।
भक्ति के रंग में डूबी बद्री पुरी
भगवान बद्रीनाथ के दर्शन और भेंट के लिए पहुंच रही सभी देव डोलियों के लिए बीकेटीसी प्रबंधन द्वारा दर्शन पूजन के लिए अलग से व्यवस्थाएं की गई हैं। कार्तिक देव स्नान के लिए लगातार बद्री पुरी में देवी देवताओं की देवरा यात्रा के साथ-साथ देव डोलियों के आवागमन हो रहा है जिस कारण बद्री पुरी भक्ति के रंग में डूबी नजर आ रही है।
दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची 15 लाख के पार
मानसून के खत्म होते ही और मौसम साफ होने के साथ ही बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है। अभी भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है।



