
त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है और देशभर में दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं। त्यौहारों के लिए बाजार सज गए हैं। लोग दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई और सजावट के लिए खरीददारी कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच दिवाली के बाद होने वाले प्रदूषण को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। क्योंकि दिवाली के दौरान सबसे बड़ चुनौती एयर पॉल्यूशन कंट्रोल करना है। जिसको देखते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कमर कस ली है।
इस बार ड्रोन से होगा एयर पॉल्यूशन कंट्रोल
दीवाली पर आतिशबाजी के कारण एयर क्वालिटी काफी बेहद ही खराब हो जाती है। जिस कारण हर साल दिवाली पर वायु प्रदूषण को कंट्रोल करना बड़ी चुनौती बन जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने खास प्लान तैयार किया है। इस बार राजधानी देहरादून में दिवाली के बाद ड्रोन के जरिए वायु प्रदूषण को कम करने की रणनीति बनाई गई है।
ड्रोन से ऐसे कम किया जाएगा वायु प्रदूषण
दीवाली के बाद देहरादून के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए पानी की बौछार करवाई जाएगी। ऐसा करने से एयर क्वालिटी को बेहतर हो सकेगी। बता दें कि बीते कुछ सालों से लगातार दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
साल 2023 में बेहद खराब हो गई थी दून की हवा
हालांकि 2024 में साल 2023 के मुकाबले एयर क्वालिटी में ज्यादा गिरावट दर्ज तो नहीं की गई थी। लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 288 तक पहुंच गया था। जबकि पीएम 10 की स्थिति 254.39 और पीएम 2.5 की स्थिति 116.50 हो गई थी। बात करें साल 2023 की तो 2023 में ही हवा की गुणवत्ता सबसे खराब थी। इस साल दीवाली के दौरान देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स 333 तक पहुंच गया था।