खुद को चमत्कारी बताकर कर रहे थे ठगी का प्रयास, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

giraftar
देहरादून पुलिस ने सनातन धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओ से खिलवाड़ करने और चमत्कार व दैवीय शक्तियों के दम पर उनकी समस्याओं को ठीक करने का प्रलोभन देकर उनसे पैसा ठगने वाले दो ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।

 खुद को चमत्कारी बताने वाले दो ढोंगी गिरफ्तार

ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है। पुलिस ने शहर में घूम रहे छदम-भेषधारी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों ढोंगी बाबा जो खुद को चमत्कारी बाबा बता रहे थे औऱ चमत्कार दिखाने व खुद को देवता के अवतार बताकर मंत्रों के माध्यम से बीमारी आदि को ठीक करने के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे।

स्थानीय लोगों की जानकारी पर पुलिस ने की कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि बाबा लोगों से ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने बाबाओं से मौके पर पहुंच पूछताछ की। संतोषजनक उत्तर नहीं देने के कारण मौके से हिरासत में लेकर पुलिस उन्हें विस्तृत पूछताछ के लिए थाने ले गई।

गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों की पहचान राजू पुत्र पन्ना लाल निवासी ग्राम कूदेना सराय छबीला, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, उम्र- 55 वर्ष और कल्लू सिंह पुत्र गंगा राम निवासी 40 अदान गली, चांदपुर, मुरादाबाद, उम्र- 50 वर्ष के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here