
राजधानी देहरादून के भानियावाला स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में तड़के आग लगने से हड़कंप मच गया। आग के कारण स्कूल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
भानियावाला के श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में लगी आग
देहरादून के भानियावाला स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में आज सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे स्कूल अन्य कमरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
प्रिंसिपल ऑफिस सहित रिकॉर्ड रूम जलकर हुआ खाक
मिली जानकारी के मुताबिक आग के कारण प्रिंसिपल ऑफिस सहित रिकॉर्ड रूम जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आने से कमरों में रखे कंप्यूटर के साथ ही दस्तावेज पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने स्कूल बिल्डिंग से सुबह धुआं निकलता देखा।
जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारण प्रथम दृष्टिया शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए आज स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है।