यहां हाईवे पर क्रेन और रोडवेज की बस में भिड़ंत, 6 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

bus accident

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर देर रात रोडवेज की बस हाइड्रा मशीन से टकरा गई। टक्कर के कारण बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में छह यात्री घायल हो गए जिसमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हाईवे पर क्रेन और रोडवेज की बस में भिड़ंत

हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढेड़ी राजपूताना के पास उत्तरप्रदेश रोडवेज की बस एक हाइड्रा मशीन से जा टकराई। टक्कर के कारण बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल 

हादसे में बस में सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद थाने के थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here