स्वच्छ भारत मिशन में बाहरी व्यक्ति को काम देने का प्रस्ताव खारिज, सीएम ने निर्देश पर आदेश रद्द

cm dhami new

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए पत्र का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी, टिहरी गढ़वाल के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के साथ ही मामले की पूरी जांच कराने और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

स्वच्छ भारत मिशन में बाहरी व्यक्ति को काम देने का प्रस्ताव खारिज

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा था जिसमें स्वच्छ भारत मिशन में बाहरी व्यक्ति को काम देने की बात कही गई थी। सीएम धामी ने वायरल पत्र का संज्ञान लिया जिसके बाद इसे रद्द करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि वायरल पत्र में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के मकानों पर मकान नम्बर प्लेट लगाने का कार्य एक बाहरी व्यक्ति को देने की बात कही गई थी।

स्थानीय लोगों को दी जाए सर्वोच्च प्राथमिकता – सीएम धामी 

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी 10 करोड़ तक के सरकारी कार्यों में स्थानीय लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ये संकल्प है कि सभी योजनाएं और कार्यक्रम जनहित, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ लागू हों।

निरस्त

प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण के लिए समर्पित

सीएम धामी ने कहा कि सरकार आमजन के कल्याण और ग्रामीण विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है। मुख्यमंत्री धामी ने फिर से स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है और सभी विकास कार्य स्थानीय लोगों के रोजगार और हित को ध्यान में रखकर किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here