
उत्तराखंड की इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है। UKSSSC की पटवारी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि पेपर लीक होने को लेकर हंगामा होने के बाद अब मामले में बड़ा फैसला लिया गया है।
UKSSSC पटवारी की परीक्षा हुई रद्द
21 सितंबर 2025 को हुई यूकेएसएसएससी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इस खबर के बाद छात्रों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि इस परीक्षा के शुरू होने के आधे घंटे बाद ही पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद छात्रों ने आंदोलन किया था। सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद छात्रों ने आंदोलन खत्म कर दिया था।
छात्रों के हित में सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला
पेपर लीक मामले को लेकर बीते रोज विधायकों ने सीएम धामी से मुलाकात कर परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। जिसके बाद सीएम धामी ने छात्रों के हित में ये बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि मामले की सीबीआई जांच जारी है। इसके साथ ही न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी एकल सदस्यीय आयोग ने भी इसको लेकर देहरादून में जनसुनवाई की थी। इसके साथ ही एसआईटी भी मामले में जांच कर रही थी।