17 साल से फरार था मोबाइल चोर, जेल ब्रेक के बाद अब हुआ गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नोएडा एसटीएफ की मदद से 17 वर्ष से फरार शातिर ईनामी अपराधी हरिसिंह उर्फ हरीश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एसटीएफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित हरिसिंह पुत्र रघुवीर, निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी, बागपत (उत्तर प्रदेश) है। फरार होने के बाद आरोपी ने पंजाब और हरियाणा में फर्जी नामों का इस्तेमाल कर छिपकर रहना शुरू किया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी वर्ष 2007 में रुड़की में मोबाइल दुकानों से चोरी के चार मामलों में जेल गया था। कुछ समय बाद उसने 2008 में जेल की दीवार फांदकर फरारी की। इसके बाद वह कई सालों तक विभिन्न राज्यों में छिपा रहा।

एसटीएफ उत्तराखंड और नोएडा की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी रही। खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी को 09 अक्टूबर 2025 को रुड़की क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here